Affiliate marketing क्या है ? | Affiliate marketing in Hindi | Affiliate Marketing For Beginners in Hindi 2023 | Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
नमस्कार दोस्तों, इस post में आप जानेंगे कि Affiliate marketing क्या है ? तो अगर आप भी Affiliate marketing को लेकर Interested हैं एवं ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस post को जरुर पढ़ें क्योंकि Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे तेज तरीका है |
Internet के आने के साथ ही लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में एक्सपोज़र मिला | उन्ही में से एक है Affiliate marketing घर से काम करना/कमाना इस system की सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक रहा है | इसके बारे में शुरुआत से अंत तक सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये post आपकी मदद कर सकता है|
तो चलिए Affiliate Marketing For Beginners in Hindi के बारे में विस्तार से समझते हैं:-
Affiliate marketing क्या है ? (Affiliate marketing kya hai )
Affiliate marketing क्या है – Affiliate marketing किसी product की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के तरीकों में से एक है जिसमें आप किसी को Affiliate product की link रेफर करते हैं और जब वह व्यक्ति आपके रेफेरल Affiliate लिंक से product खरीदता है, तो आपको product के ओनर के तरफ से कमीशन मिलता है।
Affiliate marketing एक ऐसा मार्केटिंग system है जिसमें तीन तरह के लोग शामिल होते हैं : merchant, publishers और customer.
- Merchant:- merchant को खुदरा विक्रेता या ब्रांड के रूप में भी जाना जाता है।
- Publishers:- publishers को Affiliate के रूप में भी जाना जाता है।
- Customer:- customer वह है जो अंततः उत्पाद खरीदता है।
आज कल हर बड़ी कंपनी जैसे- Amazon, Flipkart, Myntra, Godaddy, Yatra आदि का Affiliate Program है और कोई भी व्यक्ति उस कंपनी के Affiliate प्रोग्राम के Affiliate के रूप में शामिल हो सकता है |
यदि आप इसके बारे में नहीं जानते थे, तो इस ब्लॉग post को पढ़ें, मेरे दोस्त, आप घर से पैसे कमाने के सबसे दिलचस्प तरीकों में से एक के विषय में विस्तर से जानने वाले हैं।
अवश्य पढ़े-
भारत की Best Affiliate networks |
ब्लॉग से Affiliate मार्केटिंग कैसे करें ? |
Amazon Affiliate program कैसे join करें? |
Affiliate Marketing Secret Rules |
5 गलतियाँ जो नए एफिलिएट मार्केटर करते हैं | |
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
यहाँ आप जानेंगे कि कैसे Affiliate Marketing इन चार आसान चरणों में काम करता है :-
- सबसे पहले आप एक Affiliate Program ज्वाइन करें |
- एक niche का चुनाव करें जिसको आप promote करना चाहते हैं | ( उस product का आपको एक unique Affiliate लिंक मिलेगा )
- आप उस product के Affiliate लिंक को ब्लॉग, youtube, फेसबुक एवं अन्य प्लेटफार्म पर share करते हैं
- जब कोई share किए गए product के लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको Affiliate कमीशन मिलता है |
Affiliate Marketing For Beginners in Hindi – Beginner Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?
- एक YouTube चैनल बना कर videos के माध्यम से उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं।
- एक मिनी-वेबसाइट बनाकर ईमेल सूची तैयार कर सकते हैं और ईमेल मार्केटिंग के द्वारा अपने Affiliate product का प्रचार कर सकते हैं |
- पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं और उत्पादों की सिफारिश कर सकते हैं।
- आप एक targeted niche (विषय) के ऊपर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं एवं उस niche से जुड़े product को promote करने के लिए blog का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Affiliate Marketing से सम्बंधित शब्दावली –
Affiliate Marketing से सम्बंधित बहुत सारे ऐसे शब्द होंगे जो beginners के लिए ये शब्दावली नये होंगे नीचे हमने कुछ Affiliate Marketing से सम्बंधित शब्दावली के बारे में बताया है।
- Affiliates
- Affiliate Marketplace
- Affiliate ID
- Affiliate link
- Commission
- Affiliate Manager
- Payment Mode
- Payment Threshold
- Click through
- Conversion rate
मुझे उम्मीद है यह post आपको पसंद आई होगी और Affiliate Marketing For Beginners in Hindi , यह भी समझ में आ गया होगा | इसमें आपने Affiliate marketing की बेसिक्स के बारे में जाना |
इस साइट में हमने Affiliate marketing की बेसिक्स से लेकर एडवांस्ड लेवल तक की सारी इनफार्मेशन दी है | अगर यह post आपको informative लगी एवं Affiliate marketing की concepts समझने में helpful लगी तो इस post को जरुर share करें |
इससे जुड़ी कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो comment box में comment करके हमे जरुर बताएं | हमे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी |
Related Post