Affiliate marketing से सम्बंधित शब्दावली 2022
हालांकि Affiliate marketing को समझना आसान है, फिर भी कुछ ऐसे शब्दावली हैं जिन्हें आपको बेहतर तरीके से समझने की आवश्यकता है| बिना इन terms को समझे आप Affiliate marketing में expertise नहीं हासिल कर सकते हैं | इस post में आप इन्हीं key terms के बारे में सीखेंगे |
Affiliate marketing से सम्बंधित शब्दावली इस प्रकार हैं-
Advertiser
Advertiser वह व्यक्ति या कंपनी होता है जो product या service का उत्पादन करता है। Advertiser ही वेबमास्टर के साथ से Affiliate होते हैं | वे Affiliate marketing के क्षेत्र में merchant के नाम से बेहतर जाने जाते हैं| ये Advertisers वेबमास्टर को उनके products बेचने में मदद करने के लिए प्रति खरीदारी पर एक कमीशन देते हैं |
Affiliate
सामान्यत Affiliate उन्हें कहा जाता है जो अन्य के product को promote करते हैं | वे merchant के product को promote करने के लिए Affiliate program में रजिस्टर होते हैं एवं उन्हें क्लिक, लीड या sale के आधार पर commission मिलता है | अधिकतर Affiliate वेबसाइट के माध्यम से किसी भी product को promote करते हैं|
Affiliate link
Affiliate link उन URL address को दर्शाता है जिनका उपयोग लोगों को किसी merchant की वेबसाइट पर भेजा जाता है। ये लिंक वेबसाइट के मालिक के पूरे पेज पर मौजूद होता हैं और उन पर क्लिक करने से यूजर merchant के web पेज पर चला जाता है। ये लिंक हमेशा unique होते हैं ताकि ट्रैक किया जा सके कि ट्रैफिक किस source से आया है|
Banner ad
एक Banner ad merchant के इलेक्ट्रॉनिक ad को दर्शाता है जिसे Affiliate की वेबसाइट या ब्लॉग पेज पर लगाया जाता है। यह एक animated banner, gif, JPEG image या फिर writing हो सकता है। एक Banner ad आम तौर पर वेबसाइट के page के ऊपर दाएं कोने पर प्लेस किया जाता है, लेकिन इसे वेबसाइट के page पर कहीं भी रखा जा सकता है|
Click through
Webmaster के readers द्वारा merchant के URL पर क्लिक करने एवं उनकी वेबसाइट पर जाने की प्रक्रिया को Click through कहा जाता है|
Commission
Commission का मतलब उस आय से है जो वेब मास्टर कमाता है जब वह सफलतापूर्वक merchant के लिए sale, lead या customer बनाता है | Merchant affiliate को हर sale का एक निश्चित प्रतिशत कमीशन के रूप में भुगतान करता है|
Conversion rate
Conversion rate उन क्लिकों के प्रतिशत को कहा जाता है जो lead या sale generate करते हैं | Conversion rate का उपयोग यह calculate करने के लिए किया जाता है कि किसी विशेष वेबमास्टर की वेबसाइट या ब्लॉग merchant को कितना business ला कर दे रही है|
Direct linking
Direct linking से तात्पर्य है कि user को बिना redirect किए सीधे merchant की वेबसाइट तक पहुँचता है | यह user के लिए सुविधाजनक साबित हुआ और search engine में affiliate की मदद करता है|
Disclosure
Disclosure reader या user को यह जानने के लिए एक संदेश है कि आप एक affiliate हैं और अपनी साइट पर किसी merchant की products और services को promote कर रहे हैं | यह Disclosure पेज पर कहीं भी लगाया जा सकता है | अब सभी affiliates के लिए अपनी साइट पर Disclosure करना अनिवार्य है|
EPC
EPC का मतलब earnings per click होता है। यह दर्शाता है कि आप प्रति क्लिक कितना कमीशन कमाते हैं। इसका उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि जब भी कोई reader या user merchant के URL पर क्लिक करता है तो कितना पैसा बनता है | उदाहरणस्वरुप अगर आप ने affiliate marketing से एक साल में 10000 clicks पर $2000 कमायें हैं तो आपकी प्रति क्लिक income की calculation $2000 को 10,000 से विभाजित करके की जाती है जो आपको 0.2 देता है, जिसका अर्थ है कि आपने प्रति क्लिक 2 सेंट commission कमाया |
Impression
Impression का मतलब यह है कि किसी विशेष ad को affiliate के वेब पेज पर कितनी बार दिखाया जाता है। प्रत्येक ad की गिनती एक Impression के रूप में की जाती है|
Niche
Niche किसी वेबमास्टर की field of expertise को दर्शाता है कि उसका काम मुख्य रूप से किस पर आधारित है | अगर मैं बागवानी पर लिखता हूँ तो मेरा micro niche बागवानी होगा और कृषि मेरा broad niche होगा|
Pay per
Pay per एक ऐसा term है जिसका उपयोग यह परिभाषित करने के लिए किया जाता है कि affiliate को किस आधार पर भुगतान किया जाता है। यह प्रति click /lead या फिर sale के लिए भुगतान हो सकता है – जहां उन्हें click/lead/sale की संख्या के लिए भुगतान मिलता है |
Target marketing
Target marketing का तात्पर्य किसी Target ऑडियंस को products और services बेचने से है। guaranteed sale के लिए सही समय पर सही customer ढूंढना affiliate और merchant दोनों की जिम्मेदारी है|
Unique click
Unique click का तात्पर्य उस क्लिक से है जो विभिन्न स्रोतों से आता है, न कि एक ही स्रोत से अनेक क्लिक। Unique clicks की गणना क्लिकर के IP address और browser head को देखकर की जाती है|
White labeling
White labeling का तात्पर्य एक ऐसे marketing system से है जिसमें product के manufacturer अपने product की branding नहीं करते हैं बल्कि किसी affiliate को उस product की marketing एवं branding करने की जिम्मेदारी देते हैं जैसे कि यह उनका अपना product हो। वे affiliate के लिए एक स्वतंत्र वेबसाइट बनाते हैं और user को यह नहीं पता होता है कि वह सिर्फ एक affiliate है। यह privilege आम तौर पर super-affiliates को दिया जाता है|
Viral marketing
Viral marketing एक ऐसी marketing है जो messages के माध्यम से एक Brand या Product के प्रति रुचि और संभावित बिक्री उत्पन्न करने में सक्षम है जो वायरस की तरह फैलता है दूसरे शब्दों में जल्दी से और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में. तेजी से फैलता है | इसमें users स्वयं उस Content को share करते हैं | .
CTR ( Click through rate/ratio)
CTR का पूर्ण रूप click through rate/ratio होता है | यह अनुपात advertiser के लिंक पर क्लिक कर affiliate साइट पर आने वालों के प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है |
CPA ( cost per acquisition )
CPA का फूल फॉर्म cost per acquisition/action होता है | इसमें advertiser publisher की वेबसाइट से आने वाली consumers द्वारा लिया गया एक्शन के आधार पर publisher को भुगतान करता है | इसमें consumers के sign up या फिर sale पर भुगतान मिलता है |
CPC ( cost per click )
CPC का फूल फॉर्म cost per click होता है और जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें advertiser द्वारा किसी publisher की वेबसाइट पर लगाये गए ads पर publisher को एक क्लिक पर कितना पैसा मिलता है इसके बारे में जानकारी मिलती है |
CR ( conversion rate )
CR मतलब conversion rate या conversion ratio होता है | CR को प्राप्त करने के लिए किसी वेबसाइट के कुल click के योग को कुल बिक्री की संख्या से भाग देकर प्राप्त किया जाता है |
किसी फील्ड में हाथ आजमाने से पहले उसके बेसिक की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है | इससे आपकी उस topic को लेकर बेहतर समझ पैदा होती है | इस post में आपने Affiliate marketing से जुड़ी बेसिक terms के बारे में जाना जो Affiliate marketing की journey में आपकी मदद करेगी | आशा करता हूँ आपको यह post पसंद आई होगी | Affiliate marketing से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट में दुबारा जरुर आएं | अगर आपके कुछ सवाल हैं तो कमेंट box में पूछ सकते हैं |
ये भी पढ़े :-
- भारत की Best Affiliate networks
- नए ब्लॉगर के लिए कौन सा plugin जरुरी है ?
- Freelancing से पैसे कैसे कमायें ?