Freelancer Meaning in Hindi | Freelancer क्या होता है ? एवं कैसे बने 2024

Freelancer meaning in hindi | Freelancer क्या होता है ?एवं Freelancer कैसे बने ? फ्रीलांसर का मतलब ? इन सभी सवालों का जवाब जानिए हिंदी में।

लाइफ में एक ऐसा समय भी आता है जब हर किसी के लिए पैसा कमाना जरुरी होता है | ज्यादातर लोग पैसा कमाने  के लिए या तो सरकारी नौकरी में जाने के बारे में सोचतें हैं या फिर कोई प्राइवेट नौकरी | इसके अलावा पैसा कमाने के लिए लोग व्यवसाय करते हैं |

पैसा कमाने के लिए आप कुछ भी काम करें आपको घर से बाहर जाना ही पड़ता है | परन्तु internet के इस युग में घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की अनेक विकल्प उपलब्ध हैं|

अगर आप भी पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसा काम मिले जिसे करने के लिए आपको बाहर भी ना जाना पड़े और आप उस काम को घर बैठे बैठे करके पैसा भी कमा लें | तो यह post बिल्कुल आपके लिए ही है |

इस post में जानेंगे –

  • Freelancing क्या होता है ?
  • Freelancer बन कर घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
  • Freelancer कैसे बने ?
  • Freelancer में कौन कौन सा काम होता है ?
  • इसके साथ ही यह भी बताने वाला हूँ कि आप कैसे ऑनलाइन Freelancing काम खोज सकते हैं ?

Freelancing के अलावा और भी कुछ ऑनलाइन तरीके हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |

ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग पोस्ट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ? एवं ब्लॉगिंग से Affiliate मार्केटिंग कैसे करें ? के बारे में पढ़ सकते हैं।

अब आपके मन में यह जानने की उत्सुकता जागी होगी कि आखिर Freelancer क्या होता है ? ( Freelancer meaning in hindi ) क्या सच में freelancing जॉब से घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकता हैं | इस पोस्ट में आप इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Freelancer क्या होता है ? ( Freelancer meaning in hindi )

जब आप किसी client का अपनी expertise के अनुसार कोई भी काम करते हैं और उस काम के एवज में client आपको पैसे देता है तो इस काम को करने की प्रक्रिया को Freelancing और उस काम को करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है |

Benefits of Freelancer – Freelancer के फायदे

  1. Freelancer एक प्रकार से स्वतंत्र रूप से काम करने वाला व्यक्ति होता है | वह किसी विशेष कंपनी या फिर किसी फर्म के लिए काम नहीं करता है बल्कि उल्टा अपनी expertise के हिसाब से वह किसी कंपनी,फर्म या फिर किसी भी निजी व्यक्ति को अपनी सेवाएं प्रदान करता है और उसके एवज में कुछ पैसे चार्ज करता है |
  2. ये self employed होते हैं जो skill based काम करके ऑनलाइन पैसे कमाते हैं |
  3. Freelancer में आपकी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की संभवना रहती है।

अगर आप google के search बॉक्स में जा कर online freelancing job टाइप कर search करेंगे तो आपको बहुत से jobs के search result दिख जायेंगे | इसमें से कुछ freelancing jobs की सूची नीचे दी गयी है –

Freelancing में किस प्रकार का काम किया जा सकता है ?

कंपनी कई प्रकार के काम करने वाले freelancer को काम पर रखने के लिए अधिक रुचि दिखा रही है | अब इसलिए विभिन्न प्रकार की कार्यों के लिए freelancers को अधिक तवज्जो दिया जा रहा है | एक freelancer के तौर पर आप निम्नलिखित काम कर सकते हैं:–

1.Virtual Assistant
2.Administrative Assistant
3.Project Management
4.Order Processing
5.Data Entry
6.Transcription
7.Online Research
8.Photography
9.Copywriting
10.Editing
11.Animation
12.Web development
13.Proofreading
14.Videography
15.Social media marketing

Freelancing कैसे काम करता है ?

फ्रीलांसर किसी प्रकार की सेवा प्रदान करने के बदले में कुछ पैसा client से लेते हैं | आम तौर पर फ्रीलांसर एवं client के बीच किसी काम को लेकर कोई भी समझौता अंशकालिक या अल्पकालिक होता है।

उदाहरण के लिए- अगर मैंने अपने लिए नए हेडशॉट लेने के लिए एक फोटोग्राफर को काम पर रखा है, तो मैं उस सत्र के लिए एक फ्रीलांसर को भुगतान कर सकता हूं | कभी-कभी लोग प्रति सप्ताह या प्रति माह निर्धारित संख्या में काम करने के लिए फ्रीलांसरों को पैसा भुगतान करते हैं।

Freelancer Meaning in Hindi एवं Freelancer कैसे बने ?

अब तक आपने जाना की Freelancer Meaning in Hindi, Freelancer के फायदे एवं Freelancer कैसे काम करता है? के बारे में लकिन अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की freelancer कैसे बने? तो आपके इन सावलों का जवाब आपको यहाँ मिल जाएगा जो हमने आपके लिए step by step पूरी जानकारी बताई है ।

  • Freelancer बनने से लिए सबसे पहले आपको अपना skill का पता लगाना होगा मतलब आपक field में काम कर सकते है।
  • Freelancer काम करने के लिए ऐसी बहुत सी वेबसाइटस हैं जहाँ से आपको काम मिल सकता है | ये सभी websites एक प्रकार से मध्यस्थ के रूप में कार्य करते हैं | ये client एवं freelancer को एक कॉमन प्लेटफार्म प्रदान करते हैं | इन websites से काम लेने के लिए आपको इसमें रजिस्टर्ड होना होगा|
  • एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद आप clients के द्वारा दिए जाने वाले काम के लिए apply कर सकते हैं | एक बार जब लोगों को आपका काम पसंद आने लगेगा तो क्लाइंट्स आपको काम भी देंगे और अच्छी दाम भी देंगे |

Best Freelancing Website For Beginners

फ्रीलांसिंग जॉब खोजने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी | हालाँकि यह कांसेप्ट कोई नया नहीं है | लोग पहले भी अपनी skill के हिसाब से स्वतंत्र रूप से लोगों को अपनी सेवाएँ देते थे | अब वही चीज ऑनलाइन हो चुकी है |

Best Frelancer Website List – Freelancing वेबसाइट के नाम:-

1.Upwork

Upwork दुनिया का सबसे बड़ा freelance प्लेटफार्म है | यह एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर freelancer एवं clients अपनी अपनी उद्देश्य की पूर्ति हेतु रजिस्टर्ड हो सकते हैं | ये वेबसाइट freelancer एवं clients के बीच मिडिल मैन के तौर पर काम करता है |

2. Fiverr

Fiverr एक ऑनलाइन फ्रीलान्स मार्केटप्लेस है जो दुनिया में लोगों के काम करने के तरीके को बदल रहा है। Fiverr का प्लेटफॉर्म ग्राफ़िक डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग, वीडियो और एनिमेशन सहित 8 वर्टिकल में 400 से अधिक श्रेणियों में डिजिटल सेवाओं की पेशकश करने वाले फ्रीलांसर के साथ व्यवसायों को जोड़ता है।

3. Freelancer

Freelancer.com भी एक freelancing वेबसाइट है जहाँ पर आप फ्रीलांसर के तौर पर अपना अकाउंट बना सकते हैं | यहाँ पर आपको हर प्रकार का काम मिल जायेगा |इसमें हर प्रकार की छोटी बड़ी कम्पनीज रजिस्टर्ड हैं | freelancing की जॉब से हजारों लोग लाखों कमा रहे हैं |

4. Toptal

Toptal.com एक freelancing वेबसाइट है | इसमें दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनीज रजिस्टर्ड हैं जो योग्यता के आधार पर freelancer को भुगतान करते हैं | अगर आपको लगता है कि आप अपने काम में माहिर हैं तो बड़े स्तर पर freelancing करने के लिए Toptal एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

5. Guru

Guru एक और अच्छी freelancing website है| यहाँ Data entry, Graphic Design, Logo Design , Finance, Legal, Sales & marketing आदि जैसे और भी कई प्रकार का काम मिल जाएगा| यहाँ आप अपने तरीके से काम कर सकते है जैसे की आप Fixed Price के अनुसार काम करना चाहे, घंटों के अनुसार काम करना चाहे, या फिर कार्य आधारित |

FAQ – Freelancer meaning in hindi

  1. Freelancer बनने के लिए मुझे कौन सी Skills की आवश्यकता है?

    Freelancer बनने के लिए आपके पास कोई भी एक skill होनी चाहिए, जैसे Writing, Online Teaching, Blogging, Consultancy, Web Designing इत्यादि।

  2. भारत में फ्रीलांसिंग से कितना कमा सकता हूँ ?

    Freelancing से कमाने का कोई लिमिट नहीं है शुरुआत में आप 25-30 हजार से 1-1.5 लाख तक आराम से कमा सकते है।

निष्कर्ष –

इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि Freelancer क्या होता है ? , Freelancer meaning in hindi और यह किसी के लिए भी अपनी शर्तों पर पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है |

मुझे उम्मीद है कि इस post को पढ़कर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के एक नए तरीके के बारे में जानकारी मिली होगी | अगर आपको यह post पसंद आई तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ share करें ताकि वो भी कुछ नया सिख सकें |

Related Post-

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

1 thought on “Freelancer Meaning in Hindi | Freelancer क्या होता है ? एवं कैसे बने 2024”

Leave a comment

Discover more from Easy Hindi Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading