SEMrush Review in Hindi – Features, price, pros & cons 2023

SEMrush Review in Hindi | SEMrush SEO Tools in hindi | SEMrush Features, price, pros & cons

इस पोस्ट में, मैं SEO के लिए प्रसिद्ध एक tool SEMrush का Review करने वाला हूँ | क्या यह आपके business या फिर blog site के लिए important है या फिर आपको SEO के लिए अन्य tools को consider करना चाहिए ?

अगर आप एक blogger हैं तो आपको यह भलीभांति मालूम होगा कि blog का SEO (search engine optimization) करना कितना जरुरी होता है ताकि आपका blog search engine result page पर top में rank कर सके |

लोग किसी successful blogger से inspire होकर blog तो शुरू कर देते हैं, परन्तु आगे चलकर उनको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | उन्हीं चुनौतियों में से कुछ हैं –

  • अपने site के लिए सही keyword research करना |
  • Site का बेहतर on page SEO करना |
  • Backlinking, traffic drive करना और भी बहुत कुछ |

Blogging शुरू करना तो आसान होता है, परन्तु एक successful blog शुरू करने के लिए बहुत से पहलुओं पर ध्यान देना जरुरी होता है|

जैसे – अपने competitors को study करना, proper keyword research करना, search volume check करना, SEO करना, site की position को track करना | ये सभी चीजें successful blog create करने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता है | अन्यथा आप blogger तो बन जायेंगे पर इसमें होने वाले competition में पिछड़ जायेंगे और blogging में वह सफलता नहीं मिल पायेगी जिसे पाने का सपना देखते हैं |

इसलिए यह article SEMrush Review in Hindi उन सभी bloggers के लिए है जो already blog शुरू कर चुके हैं या फिर blogging के field में आना चाहते हैं और इसमें अपना career बनाना चाहते हैं |


आवश्य पढ़े :- WordPress Blog बनाने के Step-by-Step Guide 


यह article सभी bloggers के लिए एक ऐसा review article होने वाला है जो उनके blogging career को नई दिशा देगी और उन्हें अपने site की ranking को improve करने में help करेगी |

अभी तक लगभग 10 million marketing professionals SEMrush SEO tool का इस्तेमाल कर चुके हैं | SEMrush को best SEO software suite के लिए 21 international awards मिल चूका है |

इसके साथ ही 30% fortune 500 companies SEMrush का marketing tool के तौर पर use करते हैं | यह best SEO tool होने के साथ साथ marketing research, content marketing, social media और advertising में भी helpful है |

बहुत से नए bloggers को यह नहीं मालूम है कि जो top के bloggers होते हैं वे article लिखने के पहले SEMrush जैसे SEO tools की मदद से keyword research करते हैं, अपने competitors की site को analyse करते हैं, keyword को search volume check करते हैं |

इसके बाद article लिखकर उसका on page SEO करते हैं | इसके अलावा backlink बनाने पर भी ध्यान देते हैं |

Content को proper optimize करने के बाद publish कर देते हैं | इसके बाद article की google SERP में position को track करते हैं ताकि पता चल सके कि जो article उन्होंने लिखा है वह बेहतर perform कर रहा है या नहीं | यह सब करने के लिए आपको एक best SEO tool की जरूरत होगी, SEMrush इस जरूरत को पूरा करता है |

इसलिए अगर आप अपने वेबसाइट को google के SERP में top rank में देखना चाहते हैं और अधिक से अधिक traffic अपने site में drive करना चाहते हैं तो “SEMrush Review in Hindi” को जरुर पढ़ें |

इसमें आपको SEMrush की definition, features, pros & cons, plans, इसके अलावा और भी बहुत चीजों के बारे में जानकरी मिलने वाली है | इस article को पढने के बाद आपको पता चल जायेगा कि bloggers के लिए SEMrush कितना useful tool है | तो चलिए शुरू करते हैं इस article को और सबसे पहले जानते हैं कि SEMrush क्या है |

SEMrush क्या है ? | What is SEMrush in Hindi ?

SEMrush एक SEO सर्विस देने वाली सॉफ्टवेर कंपनी है जो google के साथ-साथ अन्य search engine platform के लिए किसी वेबसाइट के article को उनके algorithm के अनुसार optimize करने के लिए tools की पूरी suite ऑफर करता है | जैसे कि आप सभी को पता होगा कि SEO (search engine optimization) internet marketing का एक बहुत ही important हिस्सा है |

SEO यह ensure करता है कि आपका वेबसाइट search engine result page में top में rank करे ताकि लोग आपके वेबसाइट को आसानी से reach कर सके और वेबसाइट में millions में traffic आये |

SEMrush सिर्फ एक keyword research tool नहीं है बल्कि यह SEO का एक पूरा package है जो –

  • Keyword research
  • Backlink analysis
  • Competitors analysis
  • Search volume
  • Search position
  • Site SEO audit
  • Backlink building
  • और site का traffic check करने में मदद करता है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SEMrush की शुरुआत 2008 में Oleg Shchegolev और Dnitry Menicov द्वारा किया गया था | तब से लेकर अब तक SEMrush ने अपने SEO tool suite में काफी बदलाव किया है | SEMrush ने इन सालों में खुद को internet marketing tool सर्विस में बेहतर तरीके से स्थापित किया है | दुनिया भर के लोग इस tool को use करते हैं और इस पर trust भी करते हैं |

इस SEO tool में आपको 142 GEO databases, 808 million domain profiles, और 20 billion keywords देखने को मिलेंगे जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत beneficial साबित होंगे | साथ ही साथ इस tool के माध्यम वेबसाइट monetization, market analysis, content marketing analysis, link building, local SEO आदि आसानी से कर सकते हैं |

SEMrush Plan and Pricing

Plan FeaturesProGuruBusiness
Domain & Key Features
Create Projects51540
Keywords track limit (per day)50015005000
Domain, backlink, and keyword analyticsYesYesYes
Historical DataNoYesYes
API AccessNoNoYes
GDS (Google data studio) integrationNoYesYes
Content marketing platform facilityNoYesYes
Project Features
Target per project limit110Unlimited
Page crawling (per month)1000003000001000000
Page crawling per project2000020000100000
Voice metricNoNoYes
SEO Ideas5008002000
Social profiles for monitoring50100300
Social profiles for posting103050
Reporting
PDF template facilityYesYesYes
Schedule PDF reports52050
Pricing$119.95/mo$229.95/mo$449.95/mo

SEMrush Review in Hindi –

SEMrush SEO tool को ऑनलाइन मार्केटिंग के field में सबसे best SEO tool में से एक माना जाता है |

इस SEMrush SEO Tool Review आर्टिकल में आपको SEMrush के सभी features के बारे में पूरी इनफार्मेशन देने वाला हूँ ताकि आपको पता चल सके कि SEMrush आखिर ऐसी कौन-कौन सी features ऑफर करती है जो ऑनलाइन मार्केटिंग के लिहाज से बहुत ही important है |

आपको यह भी जानकरी मिल जाये कि advanced level में blogging करने के लिए SEMrush SEO Tool आपके लिए कितना helpful हो सकता है |

SEMrush features in Hindi

SEMrush द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख features इस प्रकार है –

1.Keyword Magic Tool
2.Competitors Analysis Tool
3.Backlink Checker Tool
4.Website Audit Tool
5.Domain Analysis
6.Website Rank Tracking.
7.Website monetization Tool
8.Social Media Management Tool

Keyword Magic Tool

Keyword Magic ToolSEMrush को एक best keyword research tool के रूप में consider किया जाता है | इसके keyword magic tool को इस प्रकार design किया गया है जो आपके keyword research को आसान बना देता है | इस tool की मदद से आप किसी keyword के different matrix जैसे – search volume, keyword difficulty, competitive density, और CPC का पता लगा सकते हैं |

यह आपके target keywords के लिए specific result देता है | keyword magic tool आपको ढेर सारी keywords की सूची उपलब्ध करवाता है जहाँ से आप अपने article के लिए sub topic/sub heading चुन सकते हैं और अपने article को SEO friendly बना सकते हैं जो आपके site के ranking में बहुत helpful होगा |

इसका detailed keyword analytics इसको एक बेहतर keyword research tool बनाता है | keyword magic tool के magic को समझने के लिए इसे practically करना बहुत ही आसान है |

सबसे पहले SEMrush के डैशबोर्ड में जाएँ और search bar में अपना targeted keyword को search करें | मैंने यहाँ पर Loans keyword को search किया है | आप niche image के through देख सकते हैं कि इस keyword से related कितनी specific results प्राप्त होता है |

यहाँ आप different matrix के ऊपर search result देख सकते हैं |

जैसे- search volume, search trends, keyword ranking, phrase match keywords, CPC data और related keywords etc.

इस प्रकार आप मिनटों में किसी keyword के लिए relevant, targeted information प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको यह निर्णय लेने में सुविधा हो कि आपको उस keyword पर काम करना चाहिए या नहीं |

Competitors Analysis Tool

Competitors Analysis Tool SEMrush के इस tool की मदद से आप अपने competitors पर नजर रख सकते हैं | यह tool आपको competitors के site की सारी information उपलब्ध कराता है | आपको यह पता लगाने में मदद करता है कि आपके competitors किस keyword पर rank कर रहे हैं, किस position पर rank कर रहे हैं और उस keyword की search volume सहित बहुत सारी दूसरी metrics के ऊपर information प्रदान करती है |

Rank Tracking

Rank Tracking- Rank Tracking या position tracking का मतलब उस प्रक्रिया से है जहाँ पर आप यह monitor करते हैं कि आपके वेबसाइट का कोई particular keyword search engine में कैसे perform कर रहा है और SERP में कहाँ rank कर रह है |

अगर आपके वेबसाइट का कोई keyword बेहतर perform करता है तो वह search engine result page के top में rank करेगा और अगर keyword बेहतर perform नहीं करता है तो वह SERP में top में rank नहीं पर पायेगा | इस प्रकार आप पता लगा सकते हैं कि आपके वेबसाइट का कौन सा keyword बेहतर perform कर रहा है और कौन सा नहीं |

SEMrush Backlink Checker Tool

SEMrush backlink checker tool – SEMrush आपको backlink check करने की सुविधा भी प्रदान करती है | यह SEMrush की मुख्य features में से एक है जिसे backlink checker tool कहा जाता है | इसकी मदद से आप अपने competitors के backlink या फिर किसी भी वेबसाइट का backlink check कर सकते हैं | इस tool की मदद से आप यह भी check कर सकते हैं कि search engine result के top में rank करने वाले आपके competitors वेबसाइट कहाँ से backlink बनाते हैं |

जैसे कि आप सभी को पता ही होगा की वेबसाइट को rank कराने के लिए backlinks महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है | site का performance इस बात पर निर्भर करता है कि उस site पर दुसरे site से कितने backlinks बने हैं | SEMrush backlink checker tool में आपको अनगिनत backlinks मिलता है | यह आपको 43 ट्रिलियन backlinks का एक database provide करता है | उस data को अपने niche के अनुसार filter करके आप अपने वेबसाइट के लिए बेहतर backlink बना सकते हैं |

Social Media Management Tool

Social media management tool – SEMrush का social media management tool एक ऐसा tool है जो आपको अपने blog को social media platform में शेयर करने की सुविधा देती है जिससे social networking site में आपके site की बेहतर connectivity बन जाएगी |

यह आपके brand या फिर competitors के brand से सम्बंधित social media activity की insight देता है | यह tool आपको विभिन्न social media networks जैसे – twitter, Instagram, facebook और linkedin में पोस्ट शेयर करने की सुविधा देता है और आपको followers, post reach तथा engagement से related performance की insight प्रदान करता है इन सब चीजों का भी आपके वेबसाइट के SEO के ऊपर direct impact पड़ता है |

SEMrush Site Audit Tool

SEMrush site audit tool – SEMrush के site audit features का use करके आप वेबसाइट का SEO analysis कर सकते हैं और वेबसाइट के अन्दर technical issues को fix कर सकता है | Basically यह आपके site की performance को बेहतर करता है |  अगर आपके site में कोई SEO error मिलता है तो यह tool उस error को ठीक करने के लिए आपको recommend करेगा |

अगर आप regular अंतराल में अपने वेबसाइट का SEO audit नहीं करते हैं तो हो सकता है कि site में कोई technical error आ जाये और आपके site का ranking down कर दे तो ऐसे में वेबसाइट का SEO audit करना बहुत जरुरी हो जाता है |

SEMrush Review in Hindi : Pros and Cons

किसी भी tool को use करने से पहले उसके review को पढ़ा जाता है | Tool के pros और cons को देखा जाता है | इन सब की जानकारी लेना जरुरी भी होता है | इससे आपको एक अंदाजा हो जाता है कि आप जिस purpose के लिए उस tool को उपयोग करना चाहते हैं वह tool उस purpose को को fulfil करता है कि नहीं ||

तो चलिए SEMrush के pros और cons के बारे में जानते हैं | अगर इस tool को लेकर कोई confusion हो तो वह दूर हो जाये |

SEMrush Pros –

  • SEMrush SEO के लिए all in one SEO tool है |
  • वेबसाइट को search engine में rank कराने के लिए best marketing features ऑफर करता है |
  • यह एक comprehensive keyword research tool एवं domain analytics है |
  • इसकी मदद से backlink को आसानी से track कर सकते हैं |
  • SEMrush एक largest और updated database प्रदान करता है |
  • किसी भी वेबसाइट का अनुमानित ट्रैफिक पता कर सकते हैं |
  • Keyword ranking को track कर सकते हैं |
  • इसकी site  audit tool की मदद से आप अपने वेबसाइट की technical issue को fix कर सकते हैं |
  • इस tool की खास बात है कि यह आपको organic data दिखाता है |

SEMrush Cons-

  • इसका प्रीमियम tool काफी महंगा है | इसलिए ज्यादातर नए blogger इस tool को afford नहीं कर पाते हैं
  • इसमें keyword list management की कमी है |
  • यह tool mobile device friendly नहीं है |  

Recommendation –

अगर आप अपने blogging business को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं तो मेरा यही सुझाव रहेगा कि आप SEMrush SEO tool पर जरुर विचार करें | सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसके किसी भी premium प्लान को खरीदने से पहले इस tool को सात दिनों तक free में use कर सकते हैं | सात दिनों तक trial करने के बाद आप खुद निर्णय ले सकते हैं कि Semush SEO tool खरीदना सही रहेगा या नहीं |

आपने क्या सीखा –

मुझे उम्मीद है कि “SEMrush Review in Hindi ” को पढ़कर आपको यह समझने में मदद मिली होगी कि SEMrush कितना बेहतरीन और प्रभावशाली Search Engine Marketing Tool है |परन्तु हमेशा याद रखना कि SEMrush या इसकी जैसी अन्य SEO marketing tool keyword research और site analysis के लिए useful तो हो सकते हैं परन्तु आपको सफलता अपनी कड़ी मेहनत, निरंतर सीखने का प्रयास और बेहतर content बनाने पर ही मिलेगी |

उम्मीद है यह article आपको पसंद आया होगा | अगर अच्छा लगा तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करें | पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

FAQ – SEMrush Review

  1. SEMrush क्या है ?

    SEMrush एक internet marketing tool है जिसका उपयोग आप keyword research, on page SEO, backlink analysis, competitors analysis, search position analysis के साथ साथ और भी बहुत सी marketing service ऑफर करती है |

  2. SEMrush क्यों use किया जाता है ?

    SEMrush एक बहुत ही बेहतरीन SEO tool है जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट की performance को बेहतर करने के लिए किया जाता है |
    जैसे – keyword research करना, site audit करना, search engine में article की position track करना etc. इसके अलावा और भी बहुत सारे features हैं जो वेबसाइट के बेहतर performance के लिए beneficial है |

  3. क्या SEMrush SEO tool free है ?

    SEMrush एक paid SEO tool है | हालाँकि यह सात दिन की free trial करने का मौका देती है |

  4. SEMrush की एक महीने की प्लान का price कितना है ?

    SEMrush paid service के तहत तीन प्रकार के प्लान ऑफर करता है –
    पहला-$99.95 /महिना  (pro plan)
    दूसरा- $199.95 /महिना  (guru plan)
    तीसरा- $399.95 /महिना (business plan)

  5. SEMrush data कैसे collect करता है?

    SEMrushbot जो एक प्रकार का सॉफ्टवेर होता है, वह bot सारे data को collect करता है |

  6. SEMrush कितने समय में data update करता है ?

    SEMrush daily, weekly या फिर monthly basis पर अपने database को update करता है | इसके लिए वह live update अल्गोरिथम का उपयोग करता है |

  7. क्या SEMrush एक best SEO tool है ?

    SEMrush एक top notch internet marketing tool है जो बेहतरीन features ऑफर करता है | यह वास्तव में best SEO tools में से एक है |

Related Post

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment