Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye | Email Marketing kya hai | Email Marketing Tools, Email Marketing Benefits, Email Marketing Pros, and Cons
Business में ईमेल मार्केटिंग का महत्व बढ़ता जा रहा है, जो अब Products और Services की प्रचार प्रसार के लिए प्रमुख साधन बन गया है। क्या आप जानते हैं कि ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं? यह एक प्रभावी तकनीक है जिससे आप अपने business को बढ़ावा दे सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं। इस post में, हम आपको Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye के कुछ महत्वपूर्ण तरीकों को जानेंगे ।
Email Marketing kya hai ?
E-mail का मतलब होता है Electronic mail। ईमेल मार्केटिंग एक डिजिटल मार्केटिंग strategies है जिसमे कंपनी अपने customer के साथ ईमेल के माध्यम से communicate करते हैं। Email Marketing का उपयोग कंपनी अपने Products या Services के प्रचार, अपडेट या ऑफ़र को साझा करने के लिए करते हैं। इसके अलावा, कंपनियां अपने ग्राहकों को information, offers और deals के लिए भी email भेजते हैं।
Email Marketing एक असरदार टूल है बिजनेस के लिए, क्योंकि ईमेल ओपन रेट दूसरे डिजिटल मार्केटिंग चैनल्स के मुकाबले ज्यादा होते हैं। इसके अलावा, ईमेल मार्केटिंग की मदद से,company अपने ग्राहकों के साथ direct communication भी कर सकते हैं।
Email Marketing करना आसान है ?
Email Marketing करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको ईमेल मार्केटिंग टूल्स का use करना होगा। market में बहुत सारे Email Marketing Tools है जो हमने इस पोस्ट में आगे बताया है उन टूल्स का use करके आप Email Marketing शुरू कर सकते है। Email Marketing करने के लिए आपके पास customer का Email ID और नाम होना जरूरी होता है।
Email Marketing से पैसे कैसे कमायें
Email Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास audience की email list होनी चाहिए ताकि आप उस audience को email भेज कर पैसा कमा सके। इस पोस्ट में email marketing से पैसे कैसे कमायें के बारे में बताया है तो चलये email marketing से पैसे कमाने के उन तरीकों को एक एक करके जानते है-
1. Affiliate Marketing
Email Marketing से पैसे कमाने का तरीकों में से एक है Affiliate Marketing । Email Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Affiliate products सी related email list होनी चाहिए। आप अपने affiliate products या services के बारे में बता कर उससे अच्छी खासी पैसा कमा सकते है। Email Marketing करने के लिए आपको ज्यादा नहीं खर्च करनी पड़ती है। मार्केट में बहुत ही सस्ता और असानी से use किए जाने वाला email marketing tools उपलब्ध है।
मैं अपनी सलाह देता हु की अगर आप Affiliate से पैसे कमाने के लिए Email Marketing करना चाहते है तो आप Aweber का Email Marketing tools को use कर सकते हो। Aweber का price भी बहुत कम है बाकी Email Marketing tools की तुलना में।
2. ब्लॉग पर traffic भेज कर
Email Marketing करके पैसे कमाने तरीका में एक और है ब्लॉग पर traffic भेज कर, अगर आपके पास ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग पर traffic भेज कर असानी से पैसा कमा सकते हो। आप अपने ब्लॉग पर newsletter से email ले के lifetime traffic भेज सकते हो कई ब्लॉगर ऐसे करते है और अपने ब्लॉग से लाखों कमाते है।
ब्लॉग पर traffic भेजने से निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते है-
- Adsense से- आपके पास Google Adsense या किसी और Adsense platform से ब्लॉग monitize है तो आप adsense से पैसा कमा सकते है।
- Affiliate Marketing- Affiliate products या services से related अगर आपका ब्लॉग है तो आप असानी से affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।
- Sponsorship से- ब्लॉग पर traffic होने से कई कंपनी आपको products की promotion करने देती है जहाँ से आप अच्छा खासा चार्ज कर सकते है।
3. Produc या Services बेच कर
अपना product या services को email marketing से बेचने का सबसे सस्ता तरीका होता है। email marketing से आप अपना products का offers, न्यू products का promotion, products का update अपने audience तक पहुँचाते है और वहाँ से पैसा कमा सकते है।
Best Free Email Marketing Tools
Email Marketing करने के लिए market में कई सारे टूल्स उपलब्ध हैं। यहाँ नीचे कुछ best free email marketing tools की list दी है-
1. | Mailchimp | Click here |
2. | Sendinblue | Click here |
3. | Mailerlite | Click here |
4. | Get Response | Click here |
5. | Aweber | Click here |
1. Mailchimp
Mailchimp एक Email Marketing Platforms है जो की किसी भी business के customers के लिए email design , email भेजने, एवं email manage करने में सहायता करता है। Mailchimp में customized email templets, A /B testing जैसी बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। Mailchimp मार्केटिंग के साथ साथ landing page design, Offers Cards, Post card जैसी मार्केटिंग टूल्स भी प्रदान करती है।
2. Sendinblue
Sendinblue भी एक automation email marketing platform है। Sendinblue में drag and drop feature की मदत से असानी से email compain बना सकते है, साथ ही email templets, A/B testing जैसे सुविधा देती है। Sendinblue में Autumation Marketing जैसे feature की मदत से अपने customer के लिए automatic email campaign चला सकते है। यह tools आपके भेजे गए email के Open Rates, CTR (click through rates), और Conversion Rate जैसे प्रमुख मेट्रिक्स को ट्रैक करने में सक्षम बनाती हैं।
3. Mailerlite
MailerLite एक email marketing software है जो आपके बिजनस के customer के लिए email बनाने और भेजने की अनुमति देता है। यह email list को बनाने, email template को design करने के लिए कई प्रकार के tools provide करता है। MailerLite में automation workflows, Landing Page, Pop up जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता है। कुल मिलाकर, MailerLite एक ईमेल मार्केटिंग tools है जिससे अपने business को बढ़ाने और अपने business को customer तक पहुँचने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
4. GetResponse
GetResponse एक Email Marketing Tool है जो आपको अपने Subscribers, और Clients की List बनाने में मदत करता है। इसके साथ ही यह tool आपको Email भेजने में, Landing Pageबनाने में, Webinar में, तथा Marketing Automation में भी हेल्प करता है। GetResponse आपको Free Templates प्रदान करता है जिसे आप अपने customer के हिसाब से customize करने की सुविधा देती है। GetResponse Landing Page Design करने में हेल्प करता है। इसका Drag and drop features से आपको अपने पेज को edit करने में असान बनाती है।
5. Aweber
Aweber छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए यह एक अच्छा ईमेल मार्केटिंग टूल है जो उपयोग करने में आसान है। सस्ती कीमत की वजह से यह लोगों का फेवरेट ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर बन जाता है। Aweber रेडीमेड email template, स्मार्ट डिजाइनर tools जैसे सुविधाएँ भी प्रदान करता है। अगर आप रेडीमेड टेंपलेट या स्मार्ट डिजाइनर टूल किसी का भी उपयोग नहीं करना चाहते तो Aweber आपको drag and drop से email बनाने की सुविधाएँ भी देती है। इस tools में split testing यानि कि A/B testing जैसे ऑप्शन उपलब्ध है।
Email Marketing Benefits
- Email Marketing के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक बार में message भेज सकते है।
- Email Marketing सबसे कम खर्च लगने वाला Marketing strategies वाला में से एक है क्योंकि इसके लिए आपको ना प्रिंटिंग, ना पोस्टर, और ना advertising fee की आवश्यकता होती है। आप अपने बिजनस के लिए कम खर्च पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकते है।
- Email Marketing से आप अपने targeted audience तक पहुँचने में सहायता करती है।
- Email Marketing से आप आपन रिजल्ट को measurment कर सकते है जैसे की आपका message कितना लोगों तक पहुँचा, कितने लोगों ने खोला, एवं आपका message का CTR कितना है।
- Email Marketing से आप अपनी वेबसाईट पर traffic ला सकते है।
- Email Marketing से आप आपने customer के साथ Personalised message भेज कर एक अच्छा relation बना सकते है।
Email Marketing Advantage and Disadvantage
Email Marketing करना बहुत आसान होता है लकिन इसका advantage एण्ड disadvantage भी है। इस पोस्ट में हमने emai marketing की पूरी जानकारी दी है।
Email marketing advantage in hindi
- मार्केटिंग के कई अन्य रूपों की तुलना में ईमेल मार्केटिंग की cost बहुत कम होती है।
- Email Marketing के माध्यम से आप अपने products का promotion कर सकते है।
- अपनी audience के लिए कोई भी new information email के माध्यमन से update कर सकते है।
- Email Marketing के माध्यम से आप अपने blog या website पर traffic बढ़ा सकते है।
- इसके द्वारा आप अपने users या visitors को customer support दे सकते है।
Email marketing disadvantage in hindi
- अगर आपने ईमेल को सही से डिजाईन नहीं किया है, या ईमेल में कुछ Spamy शब्दों का इस्तेमाल किया है तो आपकी ईमेल स्पैम फोल्डर में चले जाती है। Email Marketin में Spamming की Problem बहुत ज्यादा होती है। Commercial email या ‘Spam’ Customer को परेशान करता है।
- अगर आपक email सही audience तक नहीं पहुंचाते हैं तो वह आपकी email को Unsubscribe कर सकते हैं.
- Email Marketing में आप एक Email को सीमित size तक ही भेज सकते है, Email की size ज्यादा हो तो आप email भेज नहीं सकते।
Related Post