2021 में कम पूंजी में शुरू होने वाले 10 business Ideas in hindi के बारे मे आज जानेंगे
अपना खुद का व्यापार शुरू करना बहुत से लोगों का सपना होता है | हालाँकि, आम तौर पर पर्याप्त धन नहीं होने के कारण हर कोई अपना बिज़नस चलाने के सपने को पूरा करने में सक्षम नहीं होता है | इसके अलावे पहले लोग खुद का बिज़नस करना तो चाहते थे परन्तु जानकारी की कमी एवं बिज़नस से जुड़े जोखिम से डरते थे | परन्तु अब लगातार नौकरियां कम होती जा रही है एवं बेरोजगार युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है | जिस प्रकार पिछले दो सालों में लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी नौकरियां गंवाई है, इससे स्थिति और भी बदतर हुई है | कोरोना ने लोगों को नौकरी के अलावा अन्य आय के स्रोत पर विचार करने के लिए मजबूर किया है | तो अगर आप भी खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है और कुछ अलग करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आयें हैं | इस पोस्ट में हम ऐसे 10 Business Ideas in hindi बताने वाले हैं जिसे आप भी शुरू कर सकते हैं एवं अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
तो आइये उन 10 Business Ideas in hindi पर नजर डालते हैं जिसे आप भी शुरू कर सकते है |
2021 में शुरू करने वाले 10 Business Ideas in hindi 2022
लौंड्री एवं ड्राई क्लीनिंग
लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग का बिज़नस शुरू करने के लिए सही जगह का चयन करना जरुरी है | इसे किसी सोसाइटी के आसपास, हॉस्टल, होटल एवं ऐसे ही अन्य उपयुक्त जगह पर एक छोटी सी दुकान लेकर इस काम को शुरू किया जा सकता है | यह एक सदाबहार बिज़नस है | एक बार आपका काम सेट हो जाने के बाद आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं |
फूड ट्रक (Food Truck)
आजकल food ट्रक का बिज़नस भी काफी चलन में है | इसमें कोई दुकान लेने की झंझट भी नहीं होती है | इस बिज़नस में आप अपने ग्राहक की उपलब्धता के अनुसार food ट्रक को एक स्थान से दुसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं | food ट्रक का ट्रेंड भारत में अभी नया है जिसे आप भी कम पूंजी में शुरू कर सकते है एवं आसानी से महीने का 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं |
इवेंट प्लानर (Event Planer)
इवेंट प्लानर एक ऐसा बिज़नस मॉडल है जिसमे निवेश ना के बराबर होता है | इसमें शादी, सगाई, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम को मैनेज करने का काम इवेंट प्लानर को सौंपा जाता है | इस प्रकार सारे इवेंट को मैनेज करने के एवज में इवेंट प्लानर को अच्छी खासी पैसा दी जाती है | अभी के समय में कम पूंजी या यूँ कहें कि ना के बराबर पूंजी में अगर आप कोई बिज़नस शुरू करने की सोच रहे हैं तो इवेंट प्लानर का बिज़नस एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
टी स्टाल (Tea Stall)
भारत एक ऐसा देश है जहाँ चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है | भारत में आप कहीं भी चले जाएँ हर गली -नुक्कड़, चौक-चौराहे पर आपको चाय की दुकान मिल जाएगी | इस बिज़नस को बेहद ही मामूली सी पूंजी पर शुरू किया जा सकता है | हालाँकि, आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि चाय का बिज़नस एक छोटा बिज़नस है | परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है | आप छोटी सी दुकान से इस काम को शुरू करके बाद में बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं | आज इसके कई उदाहरण भी है कि किसे चाय के बिज़नस को एक नयी ऊंचाई तक ले गए है एवं करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी है |
हेयर ड्रेसिंग और मेकप आर्टिस्ट (Hair Dressing and Makeup Artist)
अभी के समय में हेयर ड्रेसिंग या मेकअप आर्टिस्ट का बिज़नस भी बहुत तेजी से फल फूल रहा है | वैसे भी महिलाओं को सजना सवरना बहुत अच्छा लगता है | आज कल हर महिला किसी भी फंक्शनस में जाने से अच्छे से सजती हैं | ऐसे में इस बिज़नस में बहुत संभावनाएं है | कोई भी महिला या पुरुष इस काम को शुरू कर सकते हैं | इस बिज़नस को बहुत ही कम पूंजी में शुरू किया जा सकत है | इस काम में पूंजी से ज्यादा स्किल की जरुरत होती है |
ट्यूटर (Tutor)
जब से इन्टरनेट आया है तब से e- लर्निंग का बिज़नस काफी बूम में चला गया है | अगर आप को भी पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप भी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं | अभी की नॉलेज इंडस्ट्री काफी काफी बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है | अगर आप भी अपना नॉलेज लोगो के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप एक ट्यूटर बन सकते हैं |
कार वाशिंग सेंटर (Car Washing Centre)
कार वाशिंग एक ऐसा बिज़नस है जिसे कम पूंजी में शुरू कर के अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं | यह काम आप अकेले या फिर दो से तीन लोग मिल कर भी शुरू कर सकते हैं |
नर्सरी (Nursery)
हर कोई प्राकृतिक वातावरण में अपना जीवन व्यतीत करना पसंद करता है | आजकल लोग अपने घरों, ऑफिस, रेस्टोरेंट, होटल्स एवं अन्य जगह को एक प्राकृतिक रूप देना चाहते हैं | यही वजह है कि नर्सरी का बिज़नस तेजी से बढ़ रहा है | अगर आपकी भी बागवानी में रूचि है तो आप इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं एवं अपने पैशन को अपने करियर के रूप में स्थापित कर सकते हैं|
Aquarium का बिजनस
घर में फिश टैंक या एक्वेरियम रखना बहुत अच्छा होता है| एक्वेरियम सुखद अनुभव और शांति देता है। यह वास्तु के लिए और भी अच्छा है। आप एक्वेरियम की दुकान खोलकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
आइस क्रीम पार्लर (Ice-Cream Parlour)
अभी के समय में आइस-क्रीम पार्लर का बिज़नस भी काफी अच्छा विकल्प हो सकता है | बस जरूरत है तो एक अच्छी योजना की | फ़ूड डिलीवरी की तरह ही आज कल आइस-क्रीम डिलीवरी का ट्रेंड भी चल पड़ा है | आज कल हर प्रकार के फंक्शनस के मेनू कार्ड में आइस-क्रीम को एक विशेष जगह दी जाती है | अगर इस बिज़नस को सही तरीके से किया जाय तो एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नस हो सकता है |
आशा करता हूं ऊपर दिए हुए 10 बिज़नस आइडिया 2021आपको पसंद आया होगा इसके साथ ही आप हमारा अनलाइन बिज़नस आइडिया 2021 ब्लॉग पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं | इसी प्रकार के ओर भी बिज़नस आइडिया एवं जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट में पुनः विजिट करें | इस पोस्ट को अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके |