अभी के समय में सभी लोग financial freedom चाहते हैं | लोग अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं | यही कारण है कि आज युवा ब्लॉगिंग से घर बैठे बैठे लाखों करोड़ों कमा रहे हैं

ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सुनहरा अवसर है |

अकसर लोग ब्लॉगिंग तो शुरू करते हैं परन्तु कुछ basic जानकारी के अभाव में वे सही तरीके से ब्लॉगिंग नहीं कर पाते हैं | और उन्ही छोटी गलतियों के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है और अन्त में ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं |

common mistakes जो नए bloggers करते हैं

गलत blog topics चुनना

लोग blog तो शुरू करते हैं, पर अक्सर ब्लॉगिंग के लिए गलत टॉपिक चुन लेते हैं | ब्लॉगिंग के लिए सही टॉपिक का चुनाव करना बहुत important होता है |

1

Consistently पोस्ट पब्लिश नहीं करना

नए bloggers सबसे common mistake यह करते हैं कि वे blog पोस्ट को consistently पब्लिश नहीं कर पाते हैं |

2

Poorly formatted content

ब्लॉग पोस्ट का सही फोर्मेटिंग भी बहुत महत्वपूर्ण होता है | सही formatted content लिखने का फायदा यह होगा कि रीडर्स आपके वेबसाईट मे दोबारा आएंगे

3

किसी अन्य content से लिंक नहीं करना

bloggers के लिए बहुत जरुरी होता है कि वे अच्छा content लिखने के साथ साथ अपने blog पोस्ट के लिए inbound एवं  outbound लिंक भी बनायें |

4

Blogging Keyword research tools के बारे में जानने के लिए

अगर आपको  यह जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें