Blog Post

लिखने के Tips

आप किसी भी प्रकार का Content लिखते हों वह बिलकुल अलग, हाई क्वालिटी Content होना चाहिए|

Blog Post का Title

एक सर्वे के मुताबिक जितने भी लोग आपके ब्लॉग पोस्ट के Title को पढ़ते हैं उनमे से सिर्फ 20% लोग ही आपके आर्टिकल को पढ़ते हैं इसलिए आपका Title बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है

Blog Post में सब हैडिंग को शामिल करना

प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट में एक मुख्य हैडलाइन होता है जिसे बड़े अक्षरों में लिखा जाता है | साथ ही प्रत्येक हैडिंग का सब हैडिंग भी होता है | सब-हैडिंग, हैडिंग के बराबर ही महत्वपूर्ण होता है |

Image शब्दों की आवश्यकता को कम करती हैं

यदि आपके ब्लॉग पोस्ट में आपके विषय से संबंधित एक या अधिक Image हैं, तो यह Users को आकर्षित करने और उन्हें पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है

सर्चेबल कंटेंट लिखना

अगर आप अपने Blog Post को Google Search में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको एक Searchable Content लिखने की जरुरत है |