अगर आप किसी प्रोडक्ट का Affiliate Marketing  करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को रिसर्च वर्क जरुर कर लेना चाहिए कि उस प्रोडक्ट में interest रखने वाले लोग है या नहीं |

High Demanding प्रोडक्ट का Affiliate करते हैं तो Success होने की Chances काफी बढ़ जाती है |

आपको Affiliate Marketing  से बहुत ज्यादा पैसा कमाना है तो High Commission वाला प्रोडक्ट  का Affiliate करना होगा |.

सोशल मीडिया Traffic के लिए एक महत्वपूर्ण Source होता है | सोशल मीडिया के जरिए Sales Generate करने में सफल साबित होते हैं

सफलता के लिए सबसे बड़ा मूल मंत्र यह है कि आप Regular Basis पर अपने वेबसाइट पर Quality Content डालते रहें |

आपको ऑडियंस का एक ऐसा आधार र्तैयर करना चाहिए जो आपके Affiliate प्रोडक्ट में रूचि रखते हों और इसके साथ ही आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा