Accenture Meaning in Hindi | Job in Accenture in Hindi-दुनिया के नंबर वन IT कंपनी में नौकरी कैसे पाएं 2023

Spread the love

आप में से बहुत लोगों को शायद Accenture Meaning in Hindi ( Accenture क्या है ?) Career in accenture in hindi के बारे में पता नहीं होगा | Accenture के बारे मे पूरी जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें|

Accenture क्या है ? – Accenture Meaning in Hindi

Accenture एक मल्टीनैशनल आई टी सोल्यूशंस कंपनी है | यह रणनीति, परामर्श, डिजिटल, प्रौधोगिकी और संचालन सेवाएं प्रदान करती है | यह कंपनी फॉर्चून ग्लोबल 500 कंपनी की सूची मे शामिल है| Accenture कंपनी के 51 देशों के 200+ cities मे ब्रांच है जिसमे 5 लाख से भी अधिक employee काम करते हैं|

Accenture Meaning in Hindi

Accenture Company Profile 

FounderClarene Delany
Estb Year1989 (Hamilton, Bermuda)
HeadquartersDublin Ireland

Services Provided by Accenture Comapny-

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि Accenture कंपनी एक आई टी solution कंपनी है | यह अपने clients को अलग-अलग प्रकार की सर्विसेज़ provide करती है | नीचे  Accenture द्वारा दी जाने वाली कुछ प्रमुख सर्विसेज़ की सूची दी गई है|

  • Application Services
  • Business Strategy
  • Data Analytics
  • Technology 
  • Innovations
  • Marketing
  • Automation
  • Supply chain management 
  • Finance consulting
  • Technical Consulting
  • Industries Accenture is involved in-

ये भी पढ़े-

Email Marketing से पैसे कैसे कमायें

Accenture Industry Groups

Accenture बतौर आई टी कंपनी हर प्रकार की industries मे अपनी सेवाएं प्रदान करती है | कुछ industries की सूचि इस प्रकार है –

  • Aerospace and defense 
  • Chemicals 
  • Health 
  • Communications and media 
  • Travel 
  • Automobile 
  • Banking 
  • Retail
  • Capital market 
  • Accenture company in India 

Accenture Branches in India

Accenture कंपनी की पूरे भारत मे 8 ब्रांच है जो इस प्रकार है –

1.Accenture Pune
2.Accenture Mumbai
3.Accenture Gurgaon
4.Accenture Noida
5.Accenture Ahmedabad
6.Accenture Bangalore
7.Accenture Chennai
8.Accenture Hyderabad

Career in Accenture in Hindi – Accenture Meaning in Hindi

Accenture दुनिया की प्रतिष्ठित आईटी कॉम्पनियों मे से एक है | यह अपने clients को कई प्रकार की services provide करती है जिसके बदौलत सैकड़ों कॉम्पनियाँ अपने फील्ड मे grow कर रही है |

चूंकि Accenture एक मल्टीनैशनल कंपनी है और दुनिया के कई देशों मे इनके ब्रांच ऑफिस  है | इसलिए ब्रांच ऑफिस को ऑपरैट करने के लिए employee की भी आवस्यकता है और जॉब की भी opportunities है |

एक बड़ी कंपनी होने के नाते इसमे लाखों employee काम करते है और कंपनी मे नई जॉब की vacany भी रहती है | ऐसे मे युवा खास कर जो किसी आईटी कंपनी मे जॉब करना चाहते हैं उसके लिए Accenture से बेहतर कंपनी नहीं हो सकती है |

इस कंपनी के अंदर युवाओं के लिए बेहतर जॉब opportunities है | Accenture मे जॉब कैसे पा सकते हैं इसके बारे मे नीचे बताया गया है |

How to Apply in Accenture & Recruitment Process-

Accenture मे जॉब पाने के लिए 3 स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

सबसे पहले आप अपने interest के हिसाब से job search करें | आप location, business category, या keyword से search कर सकते हैं | जब आपको आपके interest का कोई जॉब vacency मिल जाता है तो आप apply now बटन पर क्लिक करके apply कर सकते हैं |

Apply in Accenture & Recruitment Process-

1. Accenture मे जॉब पाने के लिए search और apply कैसे करें ?

Step 1. Accenture के official website में जॉब के सारे डिटेल्स एवं रोल के बारे मे पोस्ट किया जाता है | आप अपने skills, interest और experience के अनुसार किसी भी जॉब को सिलेक्ट कर सकते हैं और उस पोस्ट के लिए apply कर सकते हैं |

Step 2. आपको ऑनलाइन application मे अपना resume या CV upload करना होगा | इसके साथ साथ कुछ अन्य इनफार्मेशन भी fill up करना होगा |

Step 3. इसके बाद आप application को submit कर सकते हैं | एक बार application submit होने के बाद recruitment team द्वारा आपके application को review किया जाता है |

2. Accenture Interview Process

अगला step इंटरव्यू होता है | actually इसमे interview का एक series होता है | जिसे फोन, विडियो या फिर in person interview लिया जाता है ताकि interviewer को आपके skills, interest, experience और expertise के बारे मे एक बेहतर समझ मिल सके|

3. Accenture Selection Process or Offer 

अंतिम चरण होता है परिणाम का अगर recruitment टीम  आपके द्वारा दिए गए interview से खुश होते हैं और उन्हे लगता है कि जिस पोस्ट के लिए आपने apply किया है उसके लिए आप सही candidate है तो कंपनी के तरफ से आपको ऑफर letter भेजा जाता है | जहां आप Accenture मे अपने career की शुरुतात कर सकते हैं |

Salary offered by Accenture-

Job PositionExperienceMonthly Salary (₹)
Application Development Analyst2 से 4 वर्ष39,000 से 78,000
Application Development – Senior Analyst3 से 7 वर्ष60,000 से 1.2 लाख
Senior Software Engineer4 से 8 वर्ष58,000 से 1.1 लाख
Team Lead6 से 12 वर्ष67,000 से 1.7 लाख
Software Engineher2 से 5 वर्ष35,000 से 80,000
Associate Software Engineer0 से 3 वर्ष28,000 से 41,000
Senior Analyst4 से 10 वर्ष50,000 से 1.2 लाख
Transaction Processing Associate1 से 5 वर्ष16 हजार से 34 हजार
Application Development Team Lead6 से 11 वर्ष93 हजार से 1.7 लाख
Analyst1 से 8 वर्ष27,000 से 86,000

FAQ About Accenture Meaning in Hindi

  1. Accenture में Freshers का Selection कैसे होता है ?

    उम्मीदवारों को selection करने के लिए Interview देना होता है।

  2. Accenture का Founder कौन है ?

    Accenture का Founder Clarene Delany है।

  3. Accenture में job पाना कठिन है ?

    “नहीं ” Accenture में job पाने के लिए इस बात पर निर्भर करता है की आप जिस काम के लिए aaply किये है उसका उनुभाव कितना है और interview कैसे गया है।

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट “Accenture Meaning in Hindi” पसंद आई होगी | ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हमारे साईट को follow करें | अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |    


Spread the love

Leave a comment